24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। कानपुर, उत्तरप्रदेश में रविवार को आयोजित आल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉयीज फेडरेशन का 52 वाँ अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 आयोजित हुआ ।अधिवेशन में डॉ दिनेश खराडी जो की संगठन के राजस्थान राज्य के अध्यक्ष भी है को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवा सरकार के एसटी एससी आयोग के चेयरपर्सन श्रीमान दीपक जी करमलकर साहब ने ‘’ राष्ट्रीय आदिवासी समाज रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष मधुकर जी उइके ने की। यह संगठन 1967 में स्थापित होकर पूरे देश में सरकाएवं ग़ैर सरकाआदिवासी एम्प्लॉयीज के हितों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है । अधिवेशन में राजस्थान राज्य से डॉ खराडी के साथ संगठन के समन्वयक डॉ सी एल भगोरा, सचिव नवीन परमार ,राज्य सदस्य मुकेश मीणा , नखता राम भील एवं साथियों ने भाग लिया । अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मणिपुर , गोवा,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, असम एवं राजस्थान इत्यादि के पदाधिकारियों ने भाग लिया । आयोजन के उद्घाटक केंद्रीय राज्य मंत्री , भारत सरकार जन जातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली माननीय दुर्गादास जी उइके साहब संसद सत्र के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए जिन्होंने संगठन के अध्यक्ष जी को फ़ोन कर सभी को शुभकामनाएं दी ।साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीमान बाबूलाल जी खराडी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा विभाग ,राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए । अधिवेशन के आयोजन के मुख्य संयोजक मनोज गोंड, केंद्रीय संयुक्त सचिव एवं राज्य महासचिव उत्तरप्रदेश थे । कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सह कार्यालयाध्यक्ष देवीदास उर्फ़ देवा पंवार ने किया ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.