24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर के उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद पद्म भूषण सम्मानित डॉक्टर दौलत सिंह कोठारी जन्म जयंती कल दिनांक 6 जुलाई शनिवार को मनाई जाएगी ।
विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रातः 8:30 व 9.30 बजे क्रमशः फतहसागर पाल व सुखाड़िया यूनिवर्सिटी पर स्थापित कोठारी सा की मूर्ति का माल्यार्पण होगा ।
डॉ डीएस कोठारी शोध एंव शिक्षण संस्थान का पांचवा स्थापना दिवस समारोह 11:00 बजे विज्ञान समिति सभागार में आयोजित होगा। इसके मुख्य अतिथि गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के प्रोफेसर हितेश सोलंकी होंगे ।अध्यक्षता श्री महेंद्र कुमार जैन जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर व मुख्य वक्ता डॉ भुवन जोशी. प्रोफेसर सोलर ऑब्जर्वेटरी उदयपुर रहेंगे।
डा. कुंदन लाल कोठारी संरक्षक, डॉ सुरेंद्रसिंह पोखरण मुख्य प्रबन्ध न्यासी, इंजीनियर शिवचरण वैद महासचिव सहित विज्ञान समिति सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित
रहेंगे ।
डॉ डी एस कोठारी जन्म जयंती समारोह कल शनिवार 6 जुलाई 2024 को

Advertisements
