कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट.निम्बाहेडा़-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डलाचारण में शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी व समाज एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन विषयक संगोष्ठी का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण के मुख्य आतिथ्य में हुआ।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अरविंद कुमार मूंदड़ा,अध्यक्षता प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने की।विशिष्ट अतिथि उप सरपंच आईदान गढ़वी जीएसएम अध्यक्ष पितराज चारण उपाध्यक्ष बगदीराम शर्मा ,गोवर्धन दान चारण पीटीएम अध्यक्ष देवकरणदान चारण,एसएमसी अध्यक्ष देवीदान चारण, सीबीईओ कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार सोनी,भाजपा पश्चिम ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत,उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल तिवारी, संवाददाता अनिल शर्मा,नारायणगिरी गोस्वामी,देवीदान डेविड,नवल किशोर गुंवार,मुकेश अहीर मालियाखेडी,विशाल कुमार लसडावन प्रभु दान चारण,विजयकरण,भागीरथ दान,अनिल तेली राजकरण , गोविंददान,नवदीप,अजय सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।स्थानीय विद्यालय से व्याख्याता से उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार,वरिष्ठ सहायक से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बीसी पाण्डेय,कनिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ सहायक राजूलाल मीणा की पदोन्नति होने पर ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा इन तीनों ही कार्मिकों के अद्भूत सेवाकार्यों पर सम्मान किया गया ।शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी समाज तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन तथा विभागीय कार्यों की सूचनाएं समय पर पहुंचे आदि विषयों पर सीबीईओ अरविंद कुमार मूंदड़ा,मुख्य अतिथि गणेशदान चारण,उपसरपंच आईदान गढ़वी,वार्डपंच सीपी चारण ने विचार रखे।उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के श्रेष्ठ सेवाकार्यों के अभिनंदन पत्र का वाचन अध्यापक मोहसीन खान ने किया।स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्बोधन प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार ने किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर, व्याख्याता श्यामसुंदर झंवर,योगेश कुमार कड़ेला,वरिष्ठ अध्यापक मोतीलाल मीणा,अब्दुल सत्तार, ॠचा,लोकेश भट्ट,सुनीता जैन,नवनीत गहलोत,रामकेश मीणा लोकेन्द्रसिंह,पवन,मदन मीणा लक्ष्मण दान सत्यनारायण सागर तथा लक्ष्मी मण्डोवरी,उमा चारण सहित प्रतिष्ठित ग्रामवासी मौजूद रहे। डॉक्टर हीरालाल लुहार,बीसी पाण्डेय, राजूलाल मीणा के प्रमोशन पर मेवाड़ी परम्परा से मंगल तिलक,उपरणा,पगडी़ स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.