रिपोर्ट- अमानत अली
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर । भारत के 140 करोड़ लोगों के आस्था का प्रतीक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में 40 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम गंगा यमुना सरस्वती संगम में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान करेंगे विश्व के सबसे बड़े महाकुंभ मेले के शुभ अवसर पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी सो विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने प्रयागराज में यमुना नदी के बीच बने शिव मंदिर में भेट करने के लिए सोने के राष्ट्रीय तिरंगे झंडे के साथ चांदी का मंदिर, सोने का शिवलिंग, सोने का त्रिशूल ,सोने का चिमटा, सोने का कमंडल,सोने का नाग, देवता व सोने का डमरू, बनाया है सोने से बनी इन कलाकृतियों को लेंस की सहायता से ही देखा जा सकता है डॉक्टर सक्का ने बताया कि यमुना नदी के बीच बने हुए शिव मंदिर में भेंट करने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी यूपीके मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वह राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार की तरफ से भेंट करने का अनुरोध किया है

