Site icon 24 News Update

डेढ़ साल से दबाए बैठा था गुटके के 10 रुपये, दुकानदार ने पुलिस बुला ली

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक को 10 रूपए नहीं चुकाने पर पुलिस की डांट खानी पड़ी। मामला सांडी थाना क्षेत्र के बरंडारी गांव का है। यह युवक डेढ़ साल से 10 रूपए नहीं दे रहा था। आखिरकार बार बार तकाजा करने से तंग आकर दुकानदार ने पुलिस बुला ली। पुलिस के आनेसे पहले ही हालांकि युवक के हाथ पांव फूल गए व युवक ने रुपए दे दिए। बताया गया कि डेढ़ साल से पान मसाला के 10 रुपये अदा न किए जाने से नाराज होकर दुकानदार ने यूपी 112 पर कॉल लगा दिया। यूपी 112 की पीआरवी तुरंत मौके पर पहुंची तो समस्या सुनकर दंग रह गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी से पूछताछ की कि 10 रूपए क्यों नहीं दिए। मगर बपता चला कि यूपी 112 पर शिकायत दर्ज कराते ही बकायेदार ने रुपये अदा कर दिए। बताया गया कि जीतेंद्र एक हाथ से निशक्त है व पान की दुकान चलाता है। गांव के ही संजय ने डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पान मसाला की पुडिय़ा ली थी। ये 10 रूपया अब तक बमाया चलरहा था। जीतेंद्र ने संजय से रुपये मांगे तो विवाद हो गया। इसके बाद जीतेंद्र ने यूपी 112 पर कॉल कर दी।

Exit mobile version