Site icon 24 News Update

डबल धमाका : सेवानिवृत्ति पर शिक्षक दो पत्नियों संग हेलीकॉप्टर से पहुंचे गांव

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। जिले में पहली बार सरकारी शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद हेलीकॉप्टर से अपने घर पहुंचे तो देखने वालों का मजमा लग गया। सरकारी शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद दो पत्नियों बबली देवी, नयना देवी, पुत्री लक्ष्मी कलासुआ और भाई वखतराम के साथ अहमदाबाद से हेलीकॉप्टर लेकर अपने गांव रास्तापाल पहुंचे। शिक्षक प्रेमनाथ ने कलासुआ राउमावि नयागांव खरपेडा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली है। यहां पर खेल मैदान में उनके लिए एक हैलीपेड बनाया गया था। हेलीकॉप्टर को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहले से जमा हो गई। प्रेमनाथ वीर शहीद कालीबाई के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस अवसर पर उन्होंने गुजरात से परम्परागत गैर नृत्य के कलाकार भी बुलाए जिन्होनें रंग जमा दिया। कलासुआ ने बताया कि वे विदेश की यात्रा कर चुके है। उनकी इच्छा थी कि दोनों पत्नियों को भी एक बार हवाई सैर जरूरी कराएंगे। यह इच्छा आज पूरी हुई है।

Exit mobile version