24 न्यूज अपडेट.. उदयपुर। आयड़ नदी में सौंदर्यीकरण के नाम पर 75 करोड़ खर्च हो जाएंगे। बार-बार डिवाइडर तोड़ कर नए बनाने में लाखों का खर्चा हो जाएगा मगर नीमच माता मंदिर की टूटी हुई रेलिंग जिला प्रशासन से अब तक ठीक नहीं हो रही है। ये रेलिंग 10 अप्रेल को इसी डबल इंजन की सरकार के दौरान टूट गई थी और आज इसी डबल इंजन वाली सरकार के भाजपा के नेता जिला कलेक्टर के पास यह शिकायत लेकर पहुंचे कि 10 अप्रेल को टूटी रेलिंग आज तक ठीक नहीं की गई है। मातारानी के भक्त यहां रोज सैंकडों की तादाद में आते हैं। ऐसे में फिर से हादसे का अंदेशा है। भक्तों में भी खासा रोष है। वैसे तो यह रेलिंग किसी भी सांसद या विधायक की अपनी निधि से भी आसानी से बनवाई जा सकती है या फिर हजारों का गुप्त चंदा देने वाला कोई भी धन कुबैर इसे आसानी से बना सकता है। लेकिन इसके लिए भी ज्ञापन देना पड़ जाए तो समझ में आता है कि स्थितियां कितनी बुरी है। सब कुछ दिखावे के लिए ही होता है। नीमच माता मन्दिर की टूटी हुई रैलिंग,सीढ़ियों व अन्य मरम्मत को लेकर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल से मिलकर जल्द से जल्द सही कराने को लेकर ज्ञापन दिया। बताया गया कि नवरात्रि का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। नवरात्रि में हजारों भक्तजन मातारानी के दर्शन करने जाते है।पूर्व में भी हादसा हो चुका है। वनविभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। जिससे आमजन व भक्तजनों में काफी रोष है। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री गजेन्द्र भण्डारी,मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा,नगर निगम समिति अध्यक्ष मोहन गुर्जर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ओम पारिक,जिला मंत्री शैलेश कटारिया,अभिषेक जैन,योगेश जैन आदि उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.