कविता पारख
24 न्यूज अपडेट. निम्बाहेड़ा। नगर के वार्ड नंबर 36 में ट्यूबवेल ऑपरेटर बुजुर्ग व्यक्ति जमील खां मेव के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने एवं पूर्व पार्षद मुफीद खान व वार्डवासियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वाले आरोपी शाहीन छिपा पिता अय्यूब छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 36 के वार्डवासियों द्वारा सोमवार को एक ज्ञापन पूर्व पार्षद मुफीद खान के नेतृत्व में निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपा। पूर्व पार्षद मुफीद खान एवं वार्डवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 36 में गत 10 वर्षों से पानी की सप्लाई चालू करने वाले ट्यूबवेल ऑपरेटर वामनगर निवासी जमील खां मेव गत दिनांक 24/12/2024 को शाम 6.30 बजे पानी की सप्लाई चालू कर रहे थे कि उन्होंने देखा कि वामनगर के ही रहने वाले शाहीन छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील द्वारा ट्यूबवेल के पाइप में छेद कर दो अन्य अवैध कनेक्शन करवाए जा रहे थे जबकि उनके द्वारा पूर्व में भी ट्यूबवेल पाइप लाइन से दो कनेक्शन करवा रखे थे बावजूद इसके 2 अन्य अवैध कनेक्शन करवाए जाने पर ट्यूबवेल ऑपरेटर बुजुर्ग व्यक्ति जमील खां द्वारा अवैध कनेक्शन करवा रहे शाहीन छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील को समझाइश दी गई कि वो अवैध कनेक्शन ना करवाए जिसपर शाहीन छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील द्वारा ट्यूबवेल ऑपरेटर बुजुर्ग व्यक्ति जमील खां के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई, वार्डवासियों ने बताया कि किसी तरह ट्यूबवेल ऑपरेटर बुजुर्ग जमील खां अपनी जान बचाकर भागते हुए अपने घर के अंदर जाने लगे लेकिन फिर भी उनके साथ मारपीट करने वाले शाहीन छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील ने उन्हें उनके घर में से बाहर खींचते हुए उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की व शाहीन छिपा द्वारा बुजुर्ग जमील खां के चेहरे पर मुक्के मारते हुए व ट्यूबवेल ऑपरेटर जमील खां से ट्यूबवेल वाल की चाबी छीनते हुए उस चाबी से भी आरोपी शाहीन छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील ने मारपीट की। काफी मशक्कत के बाद वार्ड वासियों द्वारा ट्यूबवेल ऑपरेटर को बीच बचाव कर छुड़वाया गया। इसके बाद इसकी सूचना वार्डवासियों द्वारा पूर्व पार्षद मुफीद खान को दी गई। जिसपर पूर्व पार्षद मुफीद खान ने मौके पर पहुंच कर कुछ मोहल्ले वासियों की मदद से पीड़ित ट्यूबवेल ऑपरेटर को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उनका उपचार व मेडिकल कराया गया। वार्डवासियों ने बताया कि ट्यूबवेल ऑपरेटर बुजुर्ग व्यक्ति को पूर्व पार्षद एवं मोहल्लेवासियों द्वारा अस्पताल लेजाने पर शाहीन छिपा की पत्नी मंजू भील ने पूर्व पार्षद व मोहल्लेवासियों को धमकी देते हुए कहा कि में वकील हू और जो भी ट्यूबवेल ऑपरेटर को अस्पताल ले जा रहे हैं सबको देख लूंगी और सब को धारा 3 के झूठे मुकदमे में उलझा दूंगी। तत्पश्चात पूर्व पार्षद मुफीद खान एवं मोहल्लेवासियों द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पर दर्ज करवाई गई लेकिन उक्त घटना में मारपीट करने और झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देने वाले शाहीन छिपा व उसकी पत्नी मंजू भील के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने के चलते बुजुर्ग ट्यूबवेल ऑपरेटर से मारपीट करने वाले आरोपियों के हौंसले बुलंद हे। पूर्व पार्षद ने बताया कि उक्त घटना की एक रिपोर्ट गत दिनों में पुलिस उपाधीक्षक महोदय को भी वार्ड 36 के वार्डवासियों द्वारा दी गई है। वार्ड 36 के वार्ड वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बुजुर्ग ट्यूबवेल ऑपरेटर से मारपीट करने वाले और वार्ड वासियों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने वाले आरोपी पति पत्नी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

