24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस थाना प्रतापनगर पर शंकरी पत्नी राजूसिह निवासी नाहरपुरा थाना कानोड जिला उदयपुर हाल पुरोहितो की मादडी थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि उनके घर से टेम्पु 27 फरवरी को रात 8 बजे चोरी हो गया। इस पर भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के सुपरवीजन में हैड कानि भगवत सिंह नरपत सिंह हैड कानि नंदकिशोर कानि की टीम गठित की गई। प्रकरण मे अज्ञात अभियुक्तगणों व मालमशरूका तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तन्त्रों, आपराधिक आसूचना संकलन व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए मोहम्मद रजा उर्फ रोहित पिता सिराज मोहम्मद निवासी महुवारा थाना जावरमाईन्स बलाल खान पिता सतार खान निवासी कलन्दर खेडा पंचायत भाटोली ब्राहमणान थाना निकुम्भ को डिटेन कर प्रकरण की वारदात का खुलासा किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.