Site icon 24 News Update

टीम सृजन : राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखेर भैरवगढ़ रोड पर बच्चों को स्कूल बैग बांटे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टीम सृजन ने बच्चों की शिक्षा की तरफ एक और कदम बढ़ाया। इस बार राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखेर भैरवगढ़ रोड पर बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने देश के प्रति मनोबल बढ़ाया। बैग के साथ ही बच्चों को बिस्कुट एवं चॉकलेट बाटी गई। बच्चों को गणतंत दिवस का विस्तार रूप से अर्थ समझाया गया। टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बच्चों को 1100 का इनाम दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ दर्शना मेनारिया, डॉ विष्णु जोशी, हरिसूदन तिवारी, जितेंद्र मेघवाल, यश नागर, तनिष्का धाकड़, लक्षी जैन, वंशिका तेली, रवीना चौधरी, मोहान्श जोशी एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version