Site icon 24 News Update

टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर इकाई मासिक मीटिंग आयोजित : आंध्रा सरकार से विधिवत मान्यता का किया पुरजोर स्वागत

Advertisements

24 News Update उदयपुर. टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर इकाई की मासिक मीटिंग दुर्गा नर्सरी रोड पर स्थित सुखाड़िया समाधि पार्क में आयोजित की हुईं | इसमें सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने परस्पर नव वर्ष 2082 व चैत्र नवरात्री की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आपसी परिचय किया।
सिटी एडमिन कृष्णकांत शर्मा ने मेडिकल कैंप के पश्चात बने नव सदस्यों का उपरणा ओड़ाकर स्वागत व परिचय कराया। स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमान एम के माथुर द्वारा टाइम बैंक आफ इंडिया की कार्य प्रणाली व वर्तमान गतिविधियों का विस्तृत उल्लेख करते हुए बताया कि टाइम बैंक आफ इंडिया की बढ़ती प्रसिद्धि के तहत आंध्र प्रदेश सरकार ने हमारे संस्थापक पीसी जैन को आमंत्रित किया व विशाखापट्टनम में विधि अनुसार मीटिंग करके आंध्र में टाइम बैंक आफ इंडिया आंध्र प्रदेश चैप्टर की शुरुआत की गई ।
कुछ सदस्यों की टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया के ऐप व वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गतिविधि का समाधान किया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की टाइम बैंक को आंध्रा प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक मान्यता मिलने से अन्य राज्यों से आधिकारिक मान्यता मिलने का मार्ग प्रशस्थ हुआ है

Exit mobile version