Site icon 24 News Update

ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। वह 18 फरवरी को राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।इसके अलावा, विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह हरियाणा के मुख्य सचिव रह चुके हैं और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल गांधी ने नामों पर विचार करने से इनकार कर दिया और बाद में डिसेंट नोट जारी कर कहा कि यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
करियर : 1988 बैच के IAS, केरल कैडर केरल SC-ST डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे। चुनाव आयुक्त बनने से पहले गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी रहे। संसदीय कार्य मंत्रालय में सेक्रेटरी रहे। UPA सरकार के दौरान रक्षा मंत्रालय में तैनात रहे।

विषयविवरण
नए CEC का नामज्ञानेश कुमार
पदभार ग्रहण करने की तारीख18 फरवरी 2025
कार्यकाल की समाप्ति26 जनवरी 2029
वर्तमान CECराजीव कुमार (रिटायर हो रहे हैं)
नए चुनाव आयुक्तविवेक जोशी
मौजूदा चुनाव आयुक्तसुखबीर सिंह संधू
चयन समिति के सदस्यपीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी का रुखचयन प्रक्रिया का विरोध, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की मांग
विवाद का कारणCJI को चयन पैनल से हटाना, सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख19 फरवरी 2025
नया कानून (2023)CJI को हटाकर प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और एक केंद्रीय मंत्री को चयन पैनल में शामिल किया गया
विपक्ष की प्रतिक्रियासरकार चुनाव आयोग की स्वतंत्रता कमजोर कर रही है
चुनाव आयोग की संरचनामुख्य चुनाव आयुक्त + 2 चुनाव आयुक्त
पहली बार चुनाव आयोग में बहु-सदस्यीय प्रणाली1989 (राजीव गांधी सरकार)
1990 में बदलाववीपी सिंह सरकार ने फिर से इसे एक सदस्यीय बनाया
1993 में अंतिम बदलावपीवी नरसिम्हा राव सरकार ने दो और चुनाव आयुक्त जोड़े, जो अब तक लागू है

अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं कि यह नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करेगा या नहीं।

Exit mobile version