Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। बेकुंठ धाम सोसायटी के सदस्यों ने अश्व प्रेमी फ्रांस के एक व्यक्ति का दाह संस्कार किया। सोसायटी के संस्थापक माँगी लाल सुथार ने बताया कि 73 साल के जॉन्स पेरी अक्टूबर में अपनी पत्नी के साथ घूमने आए थे। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत भी खऱाब हो गई थी। उनका हॉस्पिटल में इलाज भी करवाया लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई. सोसायटी के सदस्यों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ आज जॉन पेरी का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. शहर के दिनेश जैन ने बताया कि जॉन अश्व प्रेमी था और उसकी अंतिम इच्छा थी कि अगर उसकी मौत हो जाए तो उसका दाह संस्कार उदयपुर में ही किया जाये। ऐसे में बेकुंठ धाम सोसायटी के सदस्यों के साथ मिलकर आज जॉन का रानी रोड स्थित श्मशान पर हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

