कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। देश की बहुचर्चित सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने निंबाहेड़ा में स्थापित हुए अपने 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं इसी के चलते कंपनी द्वारा अपनी 50 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में जेके चौराहा पर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर दो दिवसीय निशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आयोजन के प्रथम दिन नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं जिला फुटबाल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने शिविर में शिरकत कर जेके सीमेंट कंपनी के पूर्व डायरेक्टर स्व.यदुपति सिंघानिया की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर समाज सेवा एवं जन सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया। इस अवसर पर जेके सीमेंट यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, एच आर हेड प्रभाकरण मिश्रा एवं सी आर एस हैड मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।
जेके सीमेंट के अधिकारियों ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन जनरल पुरुषदृमहिला की सभी तरह की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा क्षेत्रवासियों को परामर्श दिया गया एवं शिविर के द्वितीय दिवस पर रविवार को निरूशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की व्यवस्था रहेगी जिसमें निरूशुल्क मोतीयाबिंद के ऑपरेशन होंगे एवं आंखों से संबंधित समस्त रोगों का परीक्षण कर परामर्श दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार निरूशुल्क ऑपरेशन होंगे। उन्होंने आंखों के रोग से ग्रस्त आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पधारकर इस निरूशुल्क शिविर का लाभ लेवें।

