24 News Update उदयपुर, 27 जून 2025: प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी, वानिकी, मात्स्यकी, गृह विज्ञान तथा डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय जेट (JET)/ प्री-पी.जी. एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार, 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही है।
उदयपुर शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन
शहर समन्वयक डॉ. आर.बी. दुबे, अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि उदयपुर शहर के कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें स्नातक (JET) परीक्षा के लिए 7008 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो पूरे अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे।
उड़नदस्ते, निगरानी और वीडियोग्राफी से होगी निगरानी
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए सामान्य एवं विशिष्ट अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा के प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, जिससे परीक्षा की निगरानी और बाद में मूल्यांकन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। कुलपति ने स्पष्ट किया कि योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा देने का अवसर प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक सुरक्षा एवं अनुशासनात्मक व्यवस्थाएं की गई हैं।
जेट/प्री-पी.जी. एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 29 जून को उदयपुर में 15 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

Advertisements
