Site icon 24 News Update

जेईई एडवान्स़ 2024 में फिर रेडिएंट का परचम, सुलक्ष बडाला बने उदयपुर टॉपर (एआईआर – 111), रेडिएंट के विद्यार्थियों का शानदार परिणाम, उदयपुर शहर से सर्वाधिक 71 विद्यार्थियों ने पाई सफलता

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। द रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में एनटीए द्वारा घोषित जेईई एडवान्सड़ 2024 के परिणामों में अद्वितीय सफलता हासिल की है। नीट (यूजी) ईशा कोठारी ने प्रथम ऑल इंडिया रेंक देने के बाद संस्थान के विद्यार्थी सुलक्ष बडाला (एमडीएस स्कूल) ने ऑल इंडिया रेंक एआईआर-111 प्राप्त कर उदयपुर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुलक्ष बडाला के साथ साथ द रेडिएंट एकेडमी के कुल 6 विद्यार्थियों ने एआईआर-2000 में अपना स्थान बनाया है। इन चयनित विद्यार्थियां में अक्षत शुक्ला ने एआईआर-383, आदित्य चैहान ने एआईआर-678, शॉनिक जैन ने ने एआईआर-1024, सोमिल पितलिया ने ने एआईआर-1409, जय मिक्षा ने ने एआईआर-1797 प्राप्त की है। एन्जल सिंघवी एआईआर-3761, के साथ उदयपुर गर्ल्स टॉपर है।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में तनिश पोरवाल (एआईआर-2207), कृष्ण देव सिहं चुण्डावत (एआईआर-2946), जयंत मालवी़ (एआईआर-3125), लक्ष जैन (एआईआर-3209), काव्य शाह (एआईआर-3366), रोहन वया (एआईआर-3468), काव्या जैन (एआईआर-4615), ग्रंथ कोठारी (एआईआर-5545), गुंतेश कोठारी (एआईआर-5821), लक्ष्य धाकड़ (एआईआर-6202), चिराग रंगवानी (एआईआर-6239), शौर्य बाबेल (एआईआर-6345), आकाश जैन (एआईआर-6459), रजत जैन (एआईआर-6594), अर्चित गोयल (एआईआर-6769), यश पंकज चैधरी (एआईआर-7109), ओजस यादव (एआईआर-7180), निश्चय जैन (एआईआर-7217), विदित श्रीमाली (एआईआर-7219), नासेह अमिन सायरावाला (एआईआर-7477), धैर्य जोशी (एआईआर-8006), अवि मेहता (एआईआर-8073), अक्षत खुरदिया (एआईआर-8274), युग पालीवाल (एआईआर-8484), कुशाग्र पालीवाल (एआईआर-8668), हिंयाशु गुप्ता (एआईआर-9724), चकशिखा गुप्ता (एआईआर-10019), युवराज कुमावत (एआईआर-10033), वैभवी गोयल (एआईआर-10337), निखिल मेनारिया (एआईआर-10370) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
द रेडिएंट एकेडमी के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने बताया कि रेडिएंट एकेडमी का जेईई-एडवान्सड़ 2024 का परिणाम काफी शानदार रहा। इन्होनें बताया कि संस्था का कुल परीक्षा परिणाम 41.00 प्रतिशत रहा जो कि उदयपुर में सर्वाधिक है। संस्थान से 1500 रेंक में 5 विद्यार्थी, 5000 रेंक में 14 विद्यार्थी, 10000 रेंक में 33 विद्यार्थी, 15000 रेंक में 46 विद्यार्थी चयनित हुये। द रेडिएंट एकेडमी निदेशक जम्बू जैन व नितिन सोहने ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थियों के इजंनियर बनने का सपना पूरा हुआ व वह देश के नामी आाईआईटी कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। एनटीए शीघ्र ही काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी। रेडिएंट एकेडमी की एक्सपर्ट टीम द्वारा सभी चयनित विद्यार्थी को काउन्सलिंग प्रक्रिया में मदद की जायेगी, इसके लिये विद्यार्थी संस्था में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि द रेडिएंट एकेडमी विगत 4 वर्षो से उदयपुर में जेईई परीक्षा में सर्वाधिक परिणाम देने वाला एक मात्र सस्थांन है।
संस्थान के चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय रेडिएंट के फैकल्टी टीम युगांशु जैन, दिलीप जैन, एच.एस.बिन्द्रा, अंकित परमार, रघुवीर राजपुरोहित, अतुल भारद्धाज, आनंद राजपूत व नन्दलाल सेपट आदि को दिया व बताया कि संस्थान का स्टडी मेटेरियल व टेस्ट सीरिज उच्च स्तर का है, जिसकी वजह से ऑल इंडिया में अच्छी रैंक के साथ सलेक्ट हुये है। द रेडिएंट एकेडमी निदेशक के शुभम गालव ने बताया की दिनांक 14 जून 2024 से नया रिपीटर बेच प्रारम्भ होगा। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए द रेडिएंट एकेडमी सेक्टर 3 व सिटी ऑफिस नवकार कॉम्पलेक्स में सम्पर्क कर सकते है। चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक व एम.डी.एस. स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमानी ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएें दी। इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह सोमवार को आयोजित किया जायेगा, जिसमें चयनित विद्यार्था व उनके अभिभावकों का सम्मान किया जायेगा।

Exit mobile version