नैत्रा चन्द्रायन आलोक रत्न से सम्मानित
उदयपुर 24 दिसम्बर। आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर – 11 के व्यास सभागार में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा आभार अभिव्यक्ति समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत थे। विषिश्ट अतिथि प्राचार्य शशांक टांक, एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर प्रतीक कुमावत थे।
इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि छात्रों के पूरे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव विद्यालय होता है जब 15 साल एक ही विद्यालय में निकाल कर जाते है और उसके बाद उनके जीवन में आगे संघर्श के लिये वो ठीक वैसा ही है जैसे कोई नाव की पाल खोले उसके बाद एक अनन्त यात्रा पर निकल पड़े। तो स्कूल उनको इस यात्रा के लिये तैयार करता है जिससे वो जीवन के इस थपेड़ो को और अपनी नैया को ले जा सके।
छात्रों को सम्बोधित करते हुये प्राचार्य शशांक टांक ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में चाहे वे कलेक्टर बने, इंजीनियर बने या डॉक्टर बने यह उतना महत्त्वपूर्ण नहीं है जितना यह महत्त्वपूर्ण है कि वे अच्छे इंसान बनते है या नहीं। आलोक इसी दिशा मे प्रयत्नषील है कि अच्छे व्यक्तियों का निर्माण कर सके और अच्छे व्यक्तियों से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है और अच्छे समाज से ही अच्छे राश्ट्र का निर्माण होता है।
एसोसिएट एडमिनिस्टेऊटर प्रतीक कुमावत ने कहा कि जीवन की असली परीक्षा चुनौतियों को पार पाने में ही निहित है। आलोक सदा तुम्हारे साथ हैं किसी न किसी रूप में आलोक सदैव तुम्हारे जीवन में प्रकाष फैलाऐगा। सच्चे विद्यार्थी की पहचान समाज में रहकर होती हैं केवल दिखावे मात्र से नहीं।
इस अवसर पर निम्न अवार्ड प्रदान किये गये: कालीदास अवार्ड – अंजलि कुमावत, कीर्तिका मलानी, टेगोर अवार्ड रिया भट्ट, हनसिका सेन, राधाकृश्णन अवार्ड मनन जैन, मीरा अवार्ड लवनिया अजमेरा, एकलव्य अवार्ड सिद्धि चैहान, ख्वाहिश शर्मा, उदय सिंह अवार्ड धनजंय सिंह राजावत, गर्विशा सचदेव, विवेकानन्द अवार्ड प्रथम जैन, रिषि जैन, लक्ष्य राज राजावत, उदयषंकर अवार्ड प्रांजल सुखवाल, निधि माली, बेस्ट हॉस्टल बॉय प्रकाश पटेल, बेस्ट हॉस्टलर गर्ल प्रियांषी पटेल, लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड अंषुल चंदेरिया, विक्रमसाराभाई अवार्ड जॉयदीप सोनी, जमषेद जी टाटा अवार्ड हर्श राज सिंह राजावत, रतन टाटा अवार्ड चारूल श्रीमाली, सीवी रमन अवार्ड मोहित पालीवाल, महात्मा गांधी अवार्ड प्रियांक तातेड़, नयन वाधवानी, मंथन नारा, अभिजीत भाटी, कामिश चौधरी, टीचर्स अवार्ड अर्यान शर्मा, निहारिका वालवानी, कनिश्ठा सोनी, प्रिंसिपल अवार्ड साग्निक दास, डायरेक्ट अवार्ड दुआ रावत, लक्षिता रावत, आचार्य अवार्ड चन्द्रषेखर पालीवाल सहित विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही नैत्रा चन्द्रायन को आलोक रत्न से सम्मानित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.