
24 न्यूज अपडेट सलूंबर । जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले में सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक में समिति के सदस्यों से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को सलूंबर थाना परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि सलूंबर शांति व सद्भावना का शहर है और अब तक बनी हुई यह मिसाल इसी तरह कायम रहनी चाहिए। उन्होंने समिति में इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि यहां किसी भी जाति-धर्म या संप्रदाय के त्यौहार व धार्मिक परम्पराओं के उत्सव में सभी एक-दूसरे को पूरा सहयोग देते हैं। उन्होंने कहा कि अमन चैन, सुख शांति, प्रेम एवं भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा, इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट से हम बहुत करीब हो गए है इसलिए किसी भी भ्रामक फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में ना फैलाए और फोटो या वीडियो आता भी है उसे तुरंत डिलीट करके ग्रुप एडमिन मोड़ में कर लें जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे एवं बच्चो को अच्छी शिक्षा और संस्कार दे जिससे वे भी भ्रामक फोटो और विडियो से दूर रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने कहा कि त्यौहारों के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्य तथा समाज के प्रबुद्धजन त्यौहारों में आपसी सहभागिता निभाते हुए आपसी समरसता का सदेंश दें तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने जिले में आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाये रखने का आश्वासन देते हुए जिले में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने सहित अन्य मुद्दो पर अपने सुझाव दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, सलूंबर डिप्टी हितेश मेहता, साइबर सेल एसएचओ मीना लोट, सलूंबर एसआई निलेश, एएसआई महेन्द्र,कालु राम मीणा,समिति के सदस्य सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.