परिवार नियोजन की सभी इंडिकेटर पर सार्थक चर्चा की गई
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर . चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय परिवार नियोजन की समीक्षा बैठक कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में आयोजित की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी बुनकर ने परिवार नियोजन की पिछले वर्ष की जिले की उपलब्धि पर जानकारी दी साथ ही उन्होंने इस वर्ष के ईएलए को शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सिंटू कुमावत ने परिवार कल्याण में नसबंदी, अंतरा, आयु सी डी, व अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समीक्षा की जिसमे कम उपलब्धि वाले ब्लॉक को अगली समीक्षा बैठक में अपनी स्थिति को सुधारने के निर्देश प्रदान किये ।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ.महेंद्र लोहार ने अंतरा इंजेक्शन की प्रगति को बढ़ाने आशाओ को अंतरा का क्लेम करवाने पिसिटीएस में पैरिटी वाइज डाटा एंट्री करवाने के निर्देश दिए।
डीपीएम देवेंद्रपुरी गोस्वामी ने परिवार नियोजन की जानकारी साझा की गई।जिसमे उन्होंने शादी के बाद पहले बच्चे में 2 साल की देरी और दूसरे बच्चे में 3 साल का अंतराल के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा उन्हें परिवार कल्याण के स्थाई-अस्थाई साधन अपनाने के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीएएफ,बीएनओ आईडीएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन की प्रतिनिधि विरल व निर्मला ने सहयोग किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.