24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने बताया कि खेल विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर एवं क्षैत्रीय खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन महाराणा भूपाल स्टेडियम में जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, हॉकी ( बालक/बालिका), फुटबाल ( बालक ) वर्ग में आयोजित की गई। आज के प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे- खो-खो खेल में बालक वर्ग प्रथम खैरवाडा द्वितीय नलापीपला एवं बालिका वर्ग में मधुवन छात्रावास, द्वितीय भोमटावाडा, कब्बड्ी में खेल अकादमी, खेलगॉव, बालिका वर्ग में प्रथम पडूणा, द्वितीय भोमटवाडा, हॉकी खेल में बालिका वर्ग खेल छात्रावास, मधुवन, द्वितीय बम्बोरा बालक वर्ग में जनजाति छात्रावास खेलगॉव द्वित्तीय काया, बास्केटबाल में बालिका वर्ग में जनजाति खेल छात्रावास मधुवन, द्वितीय जनजाति खेल छात्रावास फतह स्कुल एथलेटिक बालक एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर में जयेश, हिमानी डामोर 200 मीटर में रोहित, पूनम मीणा, 400 मी. भीमराज खैर, अजंली मीणा, 800 मी. राकेश कुमार, कचन मीणा प्रथम रहे। 4 गुणा 100 मी. रिले में भीमराज खैर प्रथम रहे। डॉ. पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह सायः 3.00 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम, (गॉधी ग्राउण्ड) उदयपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथी गीतेशश्री मालवीया उपायुक्त क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला खेल अधिकारी विक्रम सिंह चन्देल, लक्ष्मण सालवी, उप जिला षिक्षा अधिकारी, परिशद के समस्त प्रशिक्षकगण, एवं शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त जनजाति खिलाड़ियों को अतिथियां द्वारा मेडल प्रदान किये गये एवं भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मैदान व्यवस्था एवं खेल साम्रगी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी। कार्यक्रम का संचालन पीयूष सुखवाल ने किया।
जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद का समापन, पदकवीरों का हुआ सम्मान

Advertisements
