24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड के पदाधिकारीयो द्वारा सलूंबर कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को चावंड स्थित स्मारक स्थल, समाधि स्थल एवं महलों के खंडहर को विकसित करने हेतु योजना बनाकर कार्य कराने हेतु पत्र सौंपा ।इस दौरान महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड के अध्यक्ष भगवती प्रसाद आमेटा जिला कलेक्टर को पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनाने हेतु महाराणा प्रताप की निर्वाण स्थली चावंड स्थित स्थलों की और ध्यान देने,स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत चावंड को स्वच्छ हरा भरा बनाने एवं पर्यटक, पुरातत्व विभाग को निर्देश प्रदान कर पर्यटक स्थल के रूप में प्रचार प्रसार करने, राष्ट्रीय, राज्य मार्ग, जिला मार्गो पर बोर्ड लगाने बोर्ड लगाने हेतु आग्रह किया । इस दौरान पर महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड के उपाध्यक्ष राजेंद्र खलुडिया, भामाशाह व्यापार मंडल चावंड के अध्यक्ष जमनालाल कलाल उपस्थिति रहे
जिला कलेक्टर सलूंबर को महाराणा प्रताप के चावंड स्थित स्थलों को विकसित करने हैतु सौंपा पत्र

Advertisements
