Site icon 24 News Update

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठकगर्मी में पर्याप्त पानी – बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Advertisements

चित्तौड़गढ़ 6 मई। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज समिति कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और जिले में चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध बिजली सप्लाई करने, मनरेगा में लेबर बढ़ाने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त विद्युत और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

जिला कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की समीक्षा भी बैठक में की गई। उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता के दायरे में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी आवासों की मरम्मत करने, ई फाइलों का समय पर निस्तारण करने, पालनहार योजना के वंचित लाभार्थियों को लाभ दिलवाने, नियमित निरीक्षण कर योजनाओं का क्रियान्वयन निश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में गंदगी का निस्तारण कर साफ-सफाई करने तथा अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, एसीईओ राकेश पुरोहित, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी अशीन शर्मा सहित एवीवीएनएल, नगर परिषद, जल संसाधन, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version