24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुराज़िले में संचालित हो रहे कार्यालयों में समयबद्ध रूप से कार्यों को सुनिश्चित करने तथा कार्मिको के निर्धारित समय पर कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहने के अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत बुधवार को ज़िले के बनेडा उपखण्ड के दौरे पर रहे | इस दौरान जिला कलक्टर शेखावत ने विकास अधिकारी पंचायत समिति, महिला एवम् बालविकास कार्यालय के अधिकारी ,सहायक कृषि अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक अभियंता जल ग्रहण की समीक्षा बैठक भी ली बैठक में
मुख्य रूप से विभागीय
योजनाओं ,संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा हुई |बैठक में ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने कृषि अधिकारी से बीज वितरण व खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं
आवश्यकतानुसार डिमांड भेजने हेतु निर्देश दिये | ज़िला कलेक्टर द्वारा सभी विभागो की योजनाओं की भी समीक्षा की गई |ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया एवं उपस्थिति रजिस्टर भी जाँचे गए | ज़िला कलेक्टर शेखावत ने सभी अधिकारियो को निश्चित समयावधि के अन्तर्गत आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये
जिला कलक्टर शेखावत रहे बनेड़ा उपखण्ड के दौरे परनिश्चित समय पर दायित्वों को पूर्ण करने के लिए ज़िला कलेक्टर ने बैठक लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को दिये प्रभावी निर्देश

Advertisements
