Site icon 24 News Update

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठकजिला कलक्टर ने वृक्षारोपण को महाअभियान बनाने की अधिकारियों से अपील की

Advertisements

24 न्यूज अपउेट चित्तौड़गढ़. 2 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर राज्य सरकार के हर घर पौधा अभियान के तहत जिले भर में भी विभिन्न संगठनों एवं विभागों द्वारा पौधारोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण के महा अभियान में जिले के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने के लिए आम जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षा में औद्योगिक संस्थानों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

उन्होंने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण को लेकर किए गए आवंटन एवं अब तक की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने सभी से कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रमुख मार्गों के डिवाइडर तथा विभागों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि वृक्षारोपण अभियान के लिए ऐप भी तैयार किया जा रहा है तथा इसका सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा अभियान के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रोड साइड, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में तीन लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों को भी वृक्षारोपण कर उनके फेंसिंग एवं पानी की सुविधा पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजीविका के महेंद्र मेहता, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, एवीवीएनएल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Exit mobile version