24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़. 3 सितंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, योजनाओं, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मावा, मिठाई इत्यादि खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग बढ़ाने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू – जल के अवैध दोहन पर कार्यवाही करने, वर्षा जल का उचित प्रबंधन करने, शहर में आवारा पशुओं की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को वन क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों की एनओसी के प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने एवं वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र पुरोहित ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का समय पर निस्तारण करने और संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लाइटस पोर्टल पर पेंडिंग केस का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हेतु भूमि आवंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एडीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइपर्स, स्वाइन फ्लू आदि की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त मात्रा राखी जाए, मौसमी बीमारियों को लेकर प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय अधीक्षक अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय समय पर औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति व बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना और कुसुम योजना की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित करने को कहा। बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता, उपनिदेशक समाज कल्याण अशीन शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, डीपीएम राजीविका डॉ महेंद्र मेहता, एस ई पीडब्ल्यूडी बालेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

