Site icon 24 News Update

जिला कलक्टर ने किया कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण

Advertisements

फाइलों का समय पर निस्तारण करें – जिला कलक्टर

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़, 24 मई। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज कलेक्ट्रेट के जिला परिषद, रसद विभाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति, कोष कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न अनुभागों सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने-अपने कार्यालय में समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर कार्यों को संपादित करें। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, ई फाईल पर कार्य करने, अस्त-व्यस्त फाइलों एवं सामान को व्यवस्थित करने, कार्यालय की सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने, फाइलों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की अधिकारी, कर्मचारी राहत के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version