24 न्यूज अपडेट शाहपुरा। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता गुरुवार को आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिये जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि फसल खरीफ 2081 की जिन्सवार की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया एवं अतिवृष्टि से हुए फसलों में खराबा की मौके अनुसार वास्तविक स्थिति का आंकलन करते हुए आॅनलाईन जिन्सवार में खराबा दर्ज करने के आदेश दिये है।
ज़िला कलेक्टर ने वी सी के अन्तर्गत ज़िले के समस्त उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारों को जिले में अतिवृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान की सूचना पूर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। ज़िला कलेक्टर शेखावत ने कहा कि गिरदावरी में फसलों के वास्तवित खराबे को ही दर्शाएं। क्षेत्र में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं काश्तकारों के साथ समन्वय स्थापित करंें। खराबे का फीड बैक अन्य स्त्रोतों से भी लिया जाना चाहिए। ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों द्वारा भी खराबा होने की सूचना दी गई है। इसे क्रोस वेरीफाई भी करें।
इस अवसर पर एडीएम सुनील पुनिया ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार शर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि से हुए फसलों में खराबा की मौके अनुसार वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के दिए निर्देश

Advertisements
