कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान व भारत विकास परिषद निंबाहेड़ा के तत्वावधान में स्वर्गीय मनोहरलाल चेलावत की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम श्री राउमावि जावदा द्वितीय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को वंडर सीमेंट लिमिटेड द्वारा स्वरोजगार संस्था हुनर द्वारा निर्मित स्वेटर उपलब्ध कराए गए। स्वेटर चेलावत परिवार के सहयोग से वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद मूंदड़ा व स्टाफ सदस्यों द्वारा अतिथियों का ऊपरणा द्वारा स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र चेलावत द्वारा संस्था के प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी की उपस्थिति में 50 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थान की ओर से कमलाराव मराठा पूर्व अध्यक्ष नपानि व बालमुकुंद राठी ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर के डी माथुर, मिट्ठूलाल पगारिया, महिपाल सिंह सोनगरा, रमेशचन्द्र प्रजापत, प्रेम बाहेती, दिनेशचद्र चौधरी, दीपक सकरावत, बालमुकुंद राठी, दिनेशचन्द्र धाकड़, पवन घीया, अनिल चेलावत, रवि ओझा, गोविंद राठी, राकेश खंडेलवाल, कमलेश सहलोत, अशोक गौड़ व स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संचालन सूर्यकांत चौधरी ने किया।

