24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर द्वारा निंबार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मे मुख्य वक्ता डॉ पुखराज सकलेचा ने बताया कि भारत तभी समर्थ बनेगा, जब युवा जागृत होगा। आज भारत किसी भी क्षेत्र में कार्य करने में सक्षम है चाहे वह कृषि क्षेत्र ,शिक्षा, खेल,टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष , स्टार्टअप, चिकित्सा के क्षेत्र हो सभी में भारत ने अपना परचम लहराया है। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि युवाओं को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा की अतीत से प्रेरणा लेकर वर्तमान को सुधारे, भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है। उसके लिए सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। डॉ राजमल लखदार ने केंद्र परिचय दिया स्वामी जी के जीवन के बारे में बताया। भूपेंद्र शर्मा ने ध्यान का अभ्यास करवाया और विवेकानंद केंद्र की कार्य पद्धति, महाविद्यालय के युवाओं को अपनी संस्कृति के बारे में जागृत रहने के लिए आवाहन करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति,योग ,ध्यान , को अपना कर अपने क्षेत्र में सर्वस्व योगदान देवे जो कि भारत को पुनः विकसित देश की श्रेणी में ला सके। गीता मर्मज्ञ सुभाष चंद्र मेहता ने गीता का संदेश दिया। गीता परिवार उदयपुर के प्रचारक गोपाल कनेरिया द्वारा करवाए गए सर्वे भवंतु सुखिन सभी सुखी रहे, सभी प्रसन्न रहे, सभी स्वस्थ रहें, कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.