Site icon 24 News Update

जहाजपुर में भगवान के बेवाण रेवड़ी पर जहाजपुर की जामा मस्जिद से पत्थर बाजो पर कठोर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Advertisements


सुरज वर्मा , शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जलझूलनी ग्यारस पर जहाजपुर में भगवान के बेवाण रेवड़ी पर जहाजपुर की जामा मस्जिद से  पत्थर फेके गए पत्थर बाजो पर कठोर कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सकल हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ ने बताया कि जहाजपुर में  जलझूलनी एकादशी महोत्सव जुलस पर भगवान का नगरभ्रमण करने बेवाण निकल रहें थे जिस में पुरा हिन्दू समाज माताएं बहनें भी थी जहाजपुर की जामा मस्जिद से समाज कांत को द्वारा  पत्थरबाजी की गई शांति और सौहार्द का माहौल खराब किया गया गया जिसमें कहीं लोगों को चोट आई है। इस घटनाक्रमसे पुरा हिन्दू समाज रोष में और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता हुए उनकी गिरफ्तारी अवेध निर्माण पर बुलडोजर कारवाई और कठोर से कठोर कार्रवाई हो को लेकर सकल हिंदू समाज उप तहसील टिकोला विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हिंदू संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया

Exit mobile version