24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले फुलिया कलां में व बासेड़ा पंचायत के बडला गांव, रघुनाथ पुरा ,कजोडिया, हरिधाम, पिपलाज, रहड़ गांव में
प्रतिवर्ष की भांति बाबा रामदेवजी व ठाकुरजी नगर भ्रमण पे निकले शनिवार को जलझूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवान के बेवाणों की सामूहिक शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली विदित हो कि विगत कई वर्षों से इस विराट आयोजन बासेड़ा पंचायत में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष नए नए प्रारूपों, नई नई जीवंत झांकियों के साथ बासेड़ा पंचायत के सभी मंदिरों के बेवाणों की सामूहिक शोभायात्रा शाहीलवाजमे के साथ निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में शामिल होने तथा देखने जिले वे अन्य जिलों से सैंकड़ो श्रद्धालु आते है। प्रति वर्ष की भांति इस बार 14सितंबर,शनिवार को बासेड़ा पंचायत के सभी मंदिरों से भगवान के सजे धजे बेवाण बासेड़ा के तालाब मे शहनाइयो के साथ ठाकुरजी की शोभायात्रा निकालना शुरू करते है। शोभायात्रा के दौरान डीजे के साथ शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए सभी रघुनाथपुरा से ठाकुरजी, ठाकुरजी, बाबा रामदेवजी का बेवाण बासेड़ा तालाब पर पहुंचने पर सरोवर की तट पर पुजारियों द्वारा भगवान के बेवाणों को जल विहार करवाया वहीं शाहीलवाजमे डीजे के साथ पिपलाज गांव मे ठाकुरजी, बाबा रामदेव जी भ्रमण पे निकले।भगवान के बेवाणों की महाआरती की इस दौरान सरोवर के बीच बने प्राकृतिक टापू बगरू के चारों और परिक्रमा करते हुए महाआरती पश्चात भगवान के बेवाण पुनः अपने मन्दिरों की ओर प्रस्थान करते हुवे । उक्त कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा बेवाण के आगे आगे नाचते नाचते प्राचीनतम बाबा रामदेव के चरण पादुका मंदिर पहुंच कर शाम सवा सात बजे महाआरती कर फिर से बेवाण भ्रमण करते हुए मुख्य मंदिर में पहुंचकर रात्रि 9.15आरती करते हुए समापन करते हैं
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.