उदयपुर। अगर आप बच्चों का एडिमिशन केंद्रीय विद्यालय-केवी में करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। केवी का एडशिन नोटिफिकेशन आ चुका है और इसकी लास्ट डेट 15 अप्रेल हैं। इस बार केवी ने एक झटका देते हुए हर कक्षा में सीटों की संख्या 8 कम कर दी है। एडमिशन नोटिफिकेशन में बताया गया कि है कि इस बार हर क्लास के लिए केवल 32 सीटों के लिए प्रवेश होंगे। पहले हर क्लास में 40-40 सीटें होती थीं। इसे साथ ही एक खास बदलाव यह किया गया है कि बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी बदल दी गई है और इसका पूरा असर अब प्राइवेट नौकरी करने वालों पर होगा। अगर प्राइवेट नौकरी में हैं एवं किसी अन्य राज्य में तबादला हो गया है तो बच्चों को दूसरे राज्य के केवी स्कूल में एडमिशन नहीं मिलेगा। इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कक्षा में स्टूडेंट चाइल्ड रेशो कम करने के पीछे यह सोच बताई जा रही है कि इससे पढ़ाई अच्छी होगी मगर यदि निजी स्कूलों को देखें तो यह उस तुलना में बहुत कम है। इंटर स्टेट ट्रांसफर पॉलिसी बदलने से पेरेंट्स ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग से केवी खोल दिए जाएं या फिर इन स्कूलों में केवल सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को ही पढ़ाया जाए। आपको बता दें कि इससे पहले सीटें खाली होने पर सभी पैरेंट्स के बच्चों को ट्रांसफर की सुविधा मिल रही थी। अब केवल सरकारी नौकरी वालों को ही सुविधा मिलेगी। पहली कक्षा में प्रवेश 15 अप्रेल तक चलेंगे। पहली लिस्ट 19 व दूसरी लिस्ट 29 को व तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी।
बाकी कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया होगी। इन कक्षाओं की लिस्ट 15 अप्रैल को आएगी। 16 से 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से किए जा सकते हैं।
जरूरी खबर : केवी में एडमिशन एप्लीकेशन भरें 15 तक, इस बार हर कक्षा में कम कर दी 8 सीटें, ट्रांसफर पॉलिसी भी बदली

Advertisements
