Site icon 24 News Update

जयसमंद के पास विधिक सेवा शिविर का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। विधि महाविद्यालय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 240 छात्रों के एक दल ने सलूंबर जिले के जयसमंद के पास विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया। विधिक सेवा शिविर आदिवासी बहुल क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ी में आयोजित किया गया । जिसमें 400 स्कूल छात्रों और 200 ग्रामीणों ने भाग लिया।। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुड टच बेड टच के द्वारा पोक्सो कानून , तथा अनिवार्य मतदान की आवश्यकता पर भी छात्रों द्वारा मंचन किया गया। कुछ छात्रों ने शिविर में विशेष कानून की जानकारी दी जिनमें भव्याता यादव ने (डिजिटल गिरफ्तारी) चित्रा जोशी ने (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) हितेश कुमार ने (उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम) की जानकारी छात्रों और गांव वासियों को प्रदान की। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के निम्न लिखित संकाय सदस्यों ने भाग लिया, सह- आचार्य (डॉ.)राजश्री चौधरी डॉ. भाविक पानेरी , डॉ. स्नेहा सिंह डॉ. पंकज भट्ट डॉ. सतीश मीणा डॉ. पायल शर्मा डॉ. गुंजन पारीख डॉ भूमिका चौबीसा डॉ सुनीता सोनी और विधि छात्रों ने भाग लिया।

Exit mobile version