Site icon 24 News Update

जनजाति मंत्री को धमकी, विधायक मीणा ने मुस्कुराते हुए दिया ज्ञापन, हमले को बताया अंतर्राष्ट्रीय साजिश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराडी को जान से मारने की धमकी देने पर आज उदयपुर ग्रामीण विधायक ने आईजी और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मीणा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। ज्ञापन में मीणा ने आपराधिक कृत्य में लिप्त अपराधियों को गिरफतार कर सख्त कार्यवाही की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराडी को सोशल मीडिया पर अज्ञात बदमाशों की और से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह इसलिए भी अत्यधिक चिंताजनक है, क्योंकि यह धमकी इस आदिवासी अंचल में धर्मातरण से जुडे व आदिवासी संस्कृति को सुनियोजित तरीके से समाप्त करने का प्रयास कर रहे कुछ अंतराष्ट्रीय व अराजक तत्वों की ओर से दी गई है। झाडोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल खराडी उदयपुर जिले के दुर्गम आदिवासी क्षेत्र कोटडा से है। यहां से पहली बार किसी आदिवासी विधायक को राजस्थान सरकार में जनजाति विकास विभाग का मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। मंत्री बनने के बाद से बाबूलाल खराडी की और से आदिवासी समाज को धर्मांतरण कराने में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुखर चलाया गया है। इससे बौखला कर कुछ समाज कंटकों ने मंत्री खराडी को आदिवासी समाज को हिन्दू समाज से जोडे रखनें सम्बन्धी मुद्दे से हटने की धमकी देने का कुकृत्य किया गया है। निवेदन किया गया कि अपराध में लिप्त सभी अपराधियों को तत्काल गिरफतार किया जाए। इस तरह के अपराधियें को संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कड़ी से कडी कानुनी कार्यवाही की जाए. जिससे कि इस क्षेत्र में उनका आतंक खत्म हो। क्षेत्र में भय का माहौल मिटे व शाति व सुरक्षा का भाव पुनःस्थापित हो सके।

Exit mobile version