24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना की 26 वी वार्षिक कार्यशाला 2023 -24 का आयोजन भारतीय उद्यानिकी अनुसन्धान संस्थान, बेंगलुरु में 13 -14 को सम्पन हुई। इसमें भारत के मशरुम अनुसन्धान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन के अन्तर्गत संचालित 33 केन्द्रो ने अपना-अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना , उदयपुर केंद्र के परियोजना प्रभारी डॉ. नारायण लाल मीणा ने भी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि हमारे केंद्र से राजस्थान के विभिन क्षेत्रों से संगृहीत कुल 80 खाद्य एवं औषधीययुक्त मशरुम के सैंपल मशरुम अनुसन्धान निदेशालय में मशरुम लाइसेंस /एशेसन नंबर हेतु जमा किये गए इसके उपरांत सर्वाधिक 18 मशरुम लाइसेंस /एशेसन नंबर अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना , उदयपुर केंद्र को प्राप्त हुए जो की भारत के सभी केन्द्रो से सर्वाधिक है।
जंगली खाद्य एवं औषधी युक्त मशरुम के 18 एशेसन नंबर उदयपुर केंद्र को मिले

Advertisements
