Advertisements
24 न्यूज अपडेट. छोट़ी सादड़ी। प्रतापगढ़ से जयपुर बस में सफर कर रहे एक सर्राफा व्यवसायी को लूटने का मामला सामने आया है। व्यापारी लबाना ट्रैवल्स की बस से जयपुर के लिए यात्रा कर रहा था। बताया गया कि यह बस छोटीसादड़ी के पास कृष्णा होटल पर रुकी तो व्यापारी भी शौच के लिए बस से नीचे उतर गया। इस दौरान पीछा कर रहे बदमाशों ने भी अपनी ब्रेजा कार को रोका और व्यापारी का जेवरों से भरा बैग छीन कर भाग गए। इस बैग में करीब 2 से 3 लाख रुपए के जेवरात बताए जा रहे है। यह पूरी घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।

