Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा, छोटीसादड़ी । छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना ने छोटी सादड़ी तहसील के गांव सेमरड़ा में कमलेश पाटीदार, राहुल पाटीदार, उदयलाल,दिलीप पटेल, भगवती पाटीदार, पप्पू मेघवाल एवं शंभू लाल सेन आदि अफीम काश्तकारो के खेतों पर शुभ मुहूर्त में अफीम की फसल के चीरा लगाकर शुभारंभ किया।प्रारम्भ में छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना के गांव सेमरड़ा में पहुंचने पर किसानों, जनप्रतिनिधि गणों,कांग्रेस जनों और गांव वासियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सेमरड़ा गांव के समस्त किसान एवं गांववासी उपस्थित थे।

