24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़। अब छात्रसंघ चुनाव की मांग तेज हो गई है और बडे पैमाने पर विधानसभा से लेकर सडकों तक प्रदर्शन तेज हो गए हैं। चित्तौड़गढ़ में 4 स्टूडेंट पानी की टंकी पर चढ़ गए व वीरूगिरी की। समझाइश के बाद लगभग 8 घंटे बाद नीचे उतर आए व पुलिस कार्रवाई में पाबंद हुए। बताया गया कि ये लोग अलसुबह 3 बजे चढ़े टंकी पर चढ गए थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ता रवि जायसवाल, अल्पेश गोस्वामी, संजय राव, विष्णु मेघवाल शास्त्री नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। वीडियो बनाकर चारों ने अपना विरोध जताया और मांग बताई। चारों ने छात्र संघ चुनाव करवाए जाने की मांग की। जल्द चुनाव बहाली की मांग की। जब तक चुनाव नहीं होंगे तब राजस्थान में एनएसयूआई आंदोलन करते रहेंगे। जल्द से जल्द सरकार को अपना फैसला बदलना ही होगा। संजय राव ने कहा कि देश के आने वाले युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संघ चुनाव शुरू करवाने का आदेश निकाला जाना चाहिए। चारों स्टूडेंट्स की जानकारी होने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। समझाने के बाद भी जब चारों नीचे नहीं आए तो एडीएम बीनू देवल, डिप्टी तेजप्रकाश पाठक, कोतवाल संजीव स्वामी भी पहुंचे। समझाने के बाद चारों 8 घंटे बाद नीचे उतर आए। बाद में उनको 151 में पाबंद भी किया। वैसे यह बात ध्यान में रखने की है कि राजस्थान की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने के साथ ही एडमिशन और रिजल्ट प्रक्रिया का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने की गहलोत सरकार ने कद दी थी। बताया गया था कि चुनाव से पहले छात्रसंघ चुनाव करवाने पर जनमत प्रभावित हो सकता था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.