Advertisements
सलूंबर जिले के सराडा तहसील क्षेत्र के चावंड में चारागाह जमीन पर अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सराडा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि कुछ लोगों ने चारागाह जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाया जाए। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया कि चावंड के थाना डायली मार्ग पर मवेशियों के चरने के लिए जमीन हे जिसके आराजी नम्बर 2270, 2274,2202, 2283सहित 2300और 12हे वर्तमान में कुछ जगह पर हॉस्पिरल का निर्माण हो रहा हे बाकी अन्य जगह पर कुछ लोगो ने बाड़ कर दी हे । जिसके संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन दीया लेकिन कोई कारवाई नही हुई ।

