उदयपुर। थाना अम्बामाता में 26 नवंबर को लीना कुमावत पत्नी हरेन्द्र कुमार कुमावत क्षत्रिय निवासी 6 राजरत्न नवरत्न भुवाणा ने रिपोर्ट दी कि वे माताजी यशोदा कुमावत एक पारिवारिक कार्यक्रम से देवाली साकलिया भैरुजी पूजन में गए थे। वहा से स्कूटी से वापस लगभग 2 बजे घर जा रहे थे। विधाभवन स्कूल के पास दो बाईक सवार पास आए और चलती स्कूटी से पीछे बैठी माताजी के हाथ से पर्स छीन कर भाग गए। थोडा पीछा किया मगर देखा कि बाईक पर नम्बर प्लेट नहीं थी। वे भाग छूटे। पर्स मे मोबाईल रेडमी कम्पनी का व 2000 रुपये नगद थे जो खीच कर भाग गए गम्भीर प्रवृति के अपराध को देखते हुए योगेश गोयल एसपी ने त्वरित टीम गठित कर बदमाश को गिरप्तार करने के आदेश प्रदान किए। उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व कैलाश बोरीवाल वृताधिकारी, वृत पश्चिम के निर्देशन पर डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी अम्बामाता द्वारा थाने की टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिरान के माध्यम से वारदात कारित करने वाले बदमाश की तलाश के लिए भरसक प्रयास कर बदमाश भूपेश उर्फ भुपेन्द्र पिता श्रवण कुमार मीणा उम्र 27 साल निवासी टेकरी थाना सूरजपोल उदयपुर व नीरज पिता प्रेमलाल सेन उम्र 29 वर्ष निवासी आदर्श नगर गारियावास थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर को नामजद कर डिटेन किया गया। आरोपीगणों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी होने से व शौक मोज करने के लिए पैसे नहीं मिलने पर मामले की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसपर आरोपी भुपेश उर्फ भुपेन्द्र पिता श्रगण कुमार मीणा व नीरज पिता प्रेमलाल सेन को गिरप्तार कर माल मशरूका बरामद किया गया। दोनों आरोपीगण शातिर प्रवृति के बदमाश हो इनके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नगबजनी व लडाई झगडे के प्रकरण दर्ज है जिसमें आरोपी भुपेश उर्फ भुपेन्द्र कुल 27 व नीरज सेन के 17 प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में चालान हुए है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) भुपेश उर्फ भुपेन्द्र पिता श्रवण कुमार मीणा उम्र 27 साल निवासी टेकरी थाना सुरजपोल जिला उदयपुर
(2) नीरज पिता प्रेमलाल सेन उम्र 29 वर्ष निवासी आदर्श नगर गारियावास थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.