पूर्व में गेंग के दो शातिर अभियुक्तगणो को किया जा चुका हैं गिरफतार
विभिन्न फाईनेंस कंपनियों के कर्मचारीयों के साथ हुई पूर्व 8 वारदातों के साथ 8 नई लूट वारदातों का खुलासा । अब तक कुल 16 लूट की वारदातों का खुलासा
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु०से० के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण संख्या 453/2024 धारा 309 (2), 3 (5) बी.एन.एस में फरार अभियुक्त नवीन मीणा पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 24 साल निवासी उखेडी थाना पाटिया जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया है। उक्त घटना में पूर्व में दिनांक 04.12.2024 को अभियुक्तगण अजीत कुमार मीणा व राकेश कुमार मीणा को गिरफतार किया गया था। गिरफतारशुदा अभियुक्तणों द्वारा फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारीयों के साथ पूर्व लूट की 08 वारदाते करना स्वीकार किया था। आज गिरफतार अभियुक्त नवीन मीणा ने उपरोक्त 08 वारदातों के अलावा इसी प्रकार ऋषभदेव, परसाद, जावरमाईंस व सराडा थाना सर्कल की 08 ओर नई वारदातें करना स्वीकार किया है। इस प्रकार अभियुक्तगणों ने अब तक कुल 16 लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है।
घटना का विवरणः – दिनांक 28.11.2024 को प्रार्थी श्री अफजल मोहम्मद पिता लतिफ मोहम्मद निवासी सुरपुरी थाना कपासन चितौडगढ हाल फाईनेंस कर्मचारी टी.के.एम. क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड अक्षय बाग कॉलोनी तितरडी थाना सविना जिला उदयपुर ने एक प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थी बारापाल से अपनी कम्पनी के लोन की किश्तों का करिब 78,000 रू अमाउंट लेकर वापस उदयपुर आ रहा था कि रास्ते में हाईवे पर काया जैन मंदिर के पास एक सफेद रंग की पॉवर बाईक पर तीन अज्ञात बदमाश आये व प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसका रूपया से भरा बैग लूट कर भाग गये।
उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 453/2024 धारा 309 (2), 3 (5) बी.एन.एस में दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.12.2024 को अभियुक्त अजीत मीणा व राकेश मीणा को गिरफतार किया गया था तथा अन्य अभियुक्त फरार थे। जिनमें से आज अभियुक्त नवीन मीणा को गिरफतार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः – विगत एक वर्ष से उदयपुर व सलुम्बर जिले के हाईवे पर पडने वाले पुलिस थाना क्षेत्रों में फाईनेंस कम्पनीयों के कर्मचारीयों के साथ लगातार हो रही लूट की वारदातों के रोकथाम हेतु श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने शीध्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थानाधिकारी गोवर्धनविलास श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस थाना स्तर पर एक टीम की गठन किया गया व स्वंय सुपरविजन करते हुए जहां-जहां घटना हुई व जिस-जिस रूट से फाईनेंस कर्मचारी लोन की किश्त ईक्टठा करते उस सम्पूर्ण मार्ग के आसपास करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा उक्त सम्पूर्ण रूट करिब 100 किलोमीटर में पडने वाले विभिन्कम्पनियों के मोबाईल टावर से मोबाईल डेटा एकत्रित किया जाकर उनका विश्लेक्षण किया गया व अलग-अलग क्षेत्रों व अलग-अलग तारीखों की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनके फुटेज का मिलान किया गया व अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे अज्ञात बदमाशों के कद-काठी, हुलिया, वेषभूषा, घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर कडी मेहनत से उदयपुर जिले के पाटीया, पहाडा, जिला डुंगरपुर के बिछीवाडा व जिला सलुम्बर के थाना परसाद के के कुछ संदिग्ध युवको को चिन्हीत किया गया। जिसमें से संदिग्ध श्री राकेश कुमार मीणा पिता शिव राम मीणा उम्र 22 साल निवासी नेर फला अ खरबर थाना परसाद जिला सलुम्बर व श्री अजीत कुमार मीणा पिता कांति लाल उम्र 27 निवासी बलिचा फला राजनगर थाना पाटिया जिला उदयपुर को डिटेन किया जाकर पूछताछ की तो उक्त संदिग्ध पुलिस टीम को गुमराह करने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके व तकनिकी आधार पर संख्ती से पूछताछ की तो उक्त अभियुक्तगण ने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फाईनेंस कर्मचारीयों के साथ लूट की कुल 08 वारदातें करना स्वीकार कि थी।
उपरोक्त घटनाओं में फरार एक अभियुक्त नवीन मीणा पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 24 साल निवासी उखेडी थाना पाटिया जिला उदयपुर को पुलिस टीम द्वारा आज गिरफतार किया गया है। जिससे पूछताछ में फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारीयों के साथ पूर्व में गिरफतारशुदा अभियुक्तगणों व अन्य साथीयों के साथ मिलकर पूर्व में थाना गोवर्धनविलास व टीडी में 08 वारदातों के अतिरिक्त ऋषभदेव, परसाद, जावरमाईस व सराडा थाना सर्कल की 08 ओर नई वारदातें करना स्वीकार किया है। इस प्रकार अभियुक्तगणों ने अब तक कुल 16 लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है।
अभियुक्तगणों की गैंग द्वारा पूर्व में स्वीकार निम्न वारदतेंः- गिरफतारशुदा अभियुक्तगणों ने अपनी
गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूर्व में निम्न वारदातों का अंजाम देना स्वीकार किया था।
- दिनांक 16.02.2024 को काया में नेशनल हाईवे पर आरबीएल फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 72,000रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 130/24 दर्ज किया गया।
- दिनांक 16.03.2024 को काया में नेशनल हाईवे पर आरबीएल फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 98,000रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 140/24 दर्ज किया गया।
- दिनांक 23.05.2024 को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला नेशनल हाईवे पर भारत फाईनेंस लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारी के साथ 88,000रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 207/24
दर्ज किया गया। 4. दिनांक 26.07.2024 को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला नेशनल हाईवे पर भारत फाईनेंस
लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारी के साथ 79,000 रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 303/24 दर्ज किया गया।
- दिनांक 04.10.2024 को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला नेशनल हाईवे पर इंडीया क्रेडिट कम्पनी के कर्मचारी के साथ 1,90,000 रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 381/24 दर्ज किया गया।
- दिनांक 22.11.2024 को बारापाल में नेशनल हाईवे पर ईक्वीटास स्माल फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 1,08,000रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 449/24 दर्ज किया गया।
- दिनांक 27.11.2024 को काया जैन मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर केडीट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 78,000रू की लूट। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 453/24 दर्ज किया गया।
- दिनांक 01.10.2024 को बोरी कुंआ पास नेशनल हाईवे पर 5 एम.एफ.जी. इण्डीया केडीट फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 1,50,000 रू की लूट। उक्त घटना पर थाना टीडी पर प्रकरण संख्या 189/24 दर्ज किया गया।
अभियुक्तगणों की गैंग द्वारा 08 नई वारदातें करना स्वीकार किया हैं:- गिरफतारशुदा अभियुक्तगणों ने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूर्व में 08 वारदातों के अतिरिक्त 08 ओर नई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया था।
- पुलिस थाना ऋषभदेव में ग्राम बिलख सोमावत नाल में दिनांक 07.06.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना ऋषभदेव में ग्राम बिलख गडावत में दिनांक 13.08.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना ऋषभदेव में ग्राम बिलख गडावत में दिनांक 13.09.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना ऋषभदेव में धागा मील के पासं दिनांक 18.11.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना परसाद में ग्राम पिपली ए में दिनांक 06.11.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना सराडा के ग्राम राणी में में दिनांक 09.10.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना सराडा के ग्राम डींगरी में दिनांक 13.10.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
- पुलिस थाना जावरमांईस के ग्राम केवडा की नाल में दिनांक 13.10.2024 को फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
अभियुक्तगणों का तरिका वारदातः – सभी अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृति के होकर एक गैंग के रूप में काम करते हैं। अभियुक्तण शातिर व चालाक किस्म के होकर उदयपुर व सलुम्बर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारीयों की ग्रामीणा क्षेत्र में रैकी करते है तथा गैंग के एक सदस्यों को फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी की निगरानी करने के लिए ग्रामीणा क्षेत्र में मामुर कर देते है। जैसे ही फाईनेंस कम्पनी का कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से किश्त की राशि ईक्टठा करके रवाना होता है। उसी समय गैंग का एक सदस्य हाईवे पर खडे अपने साथीयों को उसकी सूचना दे देता था। हाईवे पर खडे गैंग के अन्य सदस्य मुंह पर मास्क पहन कर अपनी पहचान छुपाकर हाईवे के किनारे पर खडे रहते थे तथा अधिकांश घटनाओं में पॉवर बाईक का प्रयोग करते थे। जैसे ही फाईनेंस कर्मचारी ग्गप्रमीण क्षेत्र से हाईवे पर आता तो हाईवे पर सुनसान जगह देखकर बाईक कर्मचारी के बाईक के आगे लगा देते थे व उसके साथ मारपीट कर रूपयों से भरा बैग छीनकर ग्रामीण क्षेत्र व कच्चे रास्तों की तरफ भाग जाते थे। जहां पर लूट की राशि का बटवारा कर लेते थे। लूटी गई राशि मौज-शोख में खर्च कर देते थे।
पूर्व में गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम पतेः- उक्त घटना में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.12.2024 को निम्न अभियुक्तगण को गिरफतार किया गया था।
- श्री राकेश कुमार मीणा पिता शिव राम मीणा उम्र 22 साल निवासी नेर फला अ खरबर थाना परसाद जिला सलुम्बर
- श्री अजीत कुमार मीणा पिता कांति लाल उम्र 27 निवासी बलिचा फला राजनगर थाना पाटिया जिला उदयपुर
प्रकरण में आज गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम पतेः- उक्त घटना में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.12.2024 को निम्न अभियुक्तगण को गिरफतार किया गया था।
1- श्री नवीन मीणा पिता लक्ष्मण मीण उम्र 24 साल निवासी उखेडी थाना पाटीया जिला उदयपुर
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.