Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब अंबेडकर पर दिया बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस विरोध में आज प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया। उदयपुर में भी आज माकपा की ओर से जिला कलक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई साथ ही शाह का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस मौके पर राज्य सचिव शंकर लाल चौधरी ने बताया कि संसद में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की गई उससे पूरे देश भर में रोष है ऐसे में आज देश भर में इसका विरोध किया जा रहा है साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है।

