Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर. मेवाड़ की हाडा रानी सलूंबर की वीर धरा पर गुरु पूर्णिमा के दिन से 12 साल के लिए महंत मौन व्रत का लेंगे संकल्प । जिले के समीपवर्ती बनोडा सेदडी नांनगा त्रिवेणी मठ पर महंत श्री रामानुजन पुरी जी महाराज 12 साल के लिए मौन महाव्रत संकल्प रखने जा रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि ग्राम वासी और जिले वासियों के लिए जिले में पहली बार होगा बहुत ही बड़ा मौन व्रत । गुरु पूर्णिमा 21 तारीख रात्रि 12:00 बजे से महंत 12 सालों के लिए मौन व्रत धारण करेंगे । वही बताया कि गुरु जी का आशीर्वाद सभी को मिला है । सभी भक्तों से निवेदन है कि गुरु पूर्णिमा के दिन अधिक से अधिक सभी भक्त पधारे और गुरुजी का आशीर्वाद लेवे ।

