Site icon 24 News Update

गणमान्यजनों की उपस्थिति में निम्स विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय योग केंद्र पर हुआ योगाभ्यास

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। विश्वविद्यालय योग केंद्र, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर, के प्रो. चांसलर प्रोफेसर अमेरिका सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं तथा संकाय सदस्यों की उपस्थिति में हर्षों उल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । योग दिवस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी को शॉल एवं साफा धारण करा कर स्वागत अभिनन्दन किया साथ ही सम्मानीय अतिथि के रूप में निम्स विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. पंकज सिंह, श्री श्याम शर्मा, देहात जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, श्री हनुमान पोसवाल, जिला परिषद् सदस्य, श्री तारा चंद चौधरी, जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, जयपुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
योग दिवस कार्यक्रम के अन्तगर्त भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुरूप योग आचार्य डॉ. पियूष पाठक द्वारा योग क्रियाओ का अभ्यास करवाया गया साथ ही सह-योग आचार्य डॉ. अंकित कोटिया एवं डॉ. मेख मोनसी ने योग अभ्यास के दौरान क्रियाओं का प्रदर्शन किया । प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने विश्वविद्यालय योग केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन योग क्रियाओं के अभ्यास करना सुनिश्चित किया साथ ही डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी ने निम्स विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मा कुमारी आश्रम की सुलभा दीदी, खुशबू दीदी, पिंकी बहन, की उपस्थिति में योगाभ्यास एवं ध्यान साधना का अभ्यास कराया गया । निम्स विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. हर्षित सिन्हा, प्रशाशनिक अधिकारी, डॉ. आशीष माथुर, डॉ. गोविन्द उपाध्याय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे । योग दिवस कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला द्वारा किया गया ।

Exit mobile version