Site icon 24 News Update

गट्टानी स्मृति निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर कल सुबह 10 से 1ः30 बजे तक ओरिएंटल पैलेस रिजॉर्ट सुभाषनगर में

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। स्वर्गीय के जी गट्टानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर के जी गट्टानी फाउंडेशन व मुस्कान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत एक विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 7 जून को ओरिएंटल पैलेस रिजॉर्ट सुभाष नगर में प्रातः 10 बजे से 1.30 बजे तक गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल की सहभागिता मे होगा। मुस्कान क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने फाउंडेशन की चीफ केयर टेकर डॉक्टर श्रद्धा गट्टानी के सूत्रों से बताया कि इस शिविर में हृदय रोग, अस्ति रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मनोरोग, पेट आंत यकृत (लिवर) रोग, हार्मोनल रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग के विशेषज्ञ डॉ रिद्धि राज, जितेंद्र जिंगर, डॉक्टर कपिल व्यास, डॉ अप्रित शर्मा, डॉ राघवेंद्र, डॉ राहुल सहलोत आदि अपनी सेवाएं देंगे। मुस्कान क्लब के नितिन गट्टानी ने बताया कि इस शिविर में सिटी डेंटल एंड इमप्लांट के डेंटल सर्जन डॉ रजत वार्ष्णेय व डा. अंकिता गुप्ता निशुल्क डेंटल चेकअप करने के साथ ही आवश्यकतानुसार मुफ्त आरवीजी ( डेंटल एक्स-रे) कर परामर्श देंगे। शिविर में सामान्य जांचे जैसे ब्लड शुगर , इसीजी, बल्ड प्रेशर आदि भी निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।

Exit mobile version