Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सर्व समाज द्वारा विशाल कावड यात्रा का आयोजन उदयपुर के ऐतिहासिक स्थान गंगू कुंड से आकाशवाणी कॉलोनी सुर्य नगर तक कावड यात्रा निकाली गई; आयोजन समिति के सदस्य अशोक सिंह तँवर ने बताया कि कावड यात्रा पवित्र स्थान गंगू कुण्ड से श्री काली कल्याण धाम के महंत कुलदीप सिंह चौहान ने गंगा मैया की आरती करके कावड यात्रा को प्रारंभ किया एवं इस कावड यात्रा में नगर निगम वार्ड 40 क्षेत्र के सभी माताएं बहने, बड़े बुजुर्गों , युवा साथी और छोटे छोटे बच्चे भी सम्मालित हुए, अशोक सिंह ने पुरी टीम के साथ साथ सभी कावड यात्रा में पधारे सनातन प्रेमियों एवं यात्रा में जगह जगह स्वागत, जलपान एवं प्रसाद की व्यवस्था कर रहे सभी समाज सेवकों का धन्यवाद दिया….!

