Site icon 24 News Update

गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 किलोमीटर तक की 19वीं विशाल कावड़ यात्रा 9 अगस्त को) 10 हजार कावड़िये करेंगे महादेव का अभिषेक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शिव महोत्सव समिति की बैठक रविवार को गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड परिसर में अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा यात्रा के बैनर का विमोचन किया गया। शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की नाग पंचमी पर आगामी 09 अगस्त को समिति की ओर से गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक की निकाली जाने वाली 19वीं कावड़ यात्रा निकाली जायेगी। कावड़ यात्रा में हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए समिति की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक सदस्यों को अपनी भागीदारी का मौका मिलेगा। शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 09 हजार कावड़ियों ने महादेव का अभिषेक किया था इस बार 10 हजार का लक्ष्य रखा गया है। 2023 में महादेव का अभिषेक के बाद सभी लोठे गंगु कुंड में बने भवन में रखे गये थे जिसको असामाजिक तत्व रात्रि में चोरी करके ले गये जिसकी शिकायत सम्बंधित थाने में शिकायत की थी लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। उन्होंने ने बताया कि जन सहयोग से 20 हजार नये लोठे क्रय किये जायेंगे।
प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि बैठक में चतुर्भूज हनुमान मंदिर के महंत इन्द्र देव दास, एडवोकेट रामकृपा शर्मा, पार्षद मनोहर चैधरी, गिरिश भारती, भुपेन्द्र सिंह भाटी, महेश भावसार, शिवशंकर नागदा, मानसिंह हाड़ा, देवेन्द्र बैरबा, विजय वैष्णव, नगद नागदा, नरेश वैष्णव, सुनिता नागदा, पुरूषोतम पारासर, नवीन व्यास, डॉ.दीपक औदिच्य, डॉ. ओम साहू, सुरेश रावत, नितेश पुरोहित, श्रवण शर्मा ने कावड़ यात्रा को सफल बनाने एवं आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से अपने सुझाव दिये।

Exit mobile version