Site icon 24 News Update

गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 19वीं विशाल कावड यात्रा 09 अगस्त को

Advertisements


पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से होगा स्वागत
सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा लगाये जायेंगे स्टॉल
सात दिवसीय समारोह के दूसरे दिन भजन कीर्तन का हुआ आयेाजन

उदयपुर 02 अगस्त / शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 09 अगस्त को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली 19वीं विशाल कावड यात्रा के हर वर्ग की भागीदारी को लेकर  आयोजित सात दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को गंगु कुंड परिसर में स्थापित महादेव मंदिर में श्री एकलिंगनाथ भक्त मंडल की ओर से महादेव से ओतप्रोत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्यॉ में कार्यकर्ता एवं महादेव के भक्तों ने भाग लिया। अध्यक्ष यज्ञ नारायण ने बताया कि इस वर्ष कावड़ यात्रा को  लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। कावड़ यात्रा का पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा। यात्रा के विभिन्न मार्गो में सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा कावड़ यात्री एवं आमजन के लिए खाने पीने की स्टाल लगाई जायेगी।
इस अवसर पर सात दिवसीय समारोह संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा, लोकेश जोशी,न पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भटट्, महिला मोर्चा की डॉ. अलका मुंदड़ा, जितेन्द्र मारू,  श्याम गुरूजी, नरेश दवे, नरेश औदिच्य, लोकेश जोशी, भागीदारथ  सिंह, सुरेश साहू, संतोष शर्मा, मान सिंह हाडा, गोपाल रावल, पुष्कर दवे, शेखर रावल, सुरेश रावत, विजय वैष्णव, कर्ण सिंह शक्तावत, लोकेश शर्मा, नीतिश पुरोहित सहित भक्त उपस्थित थे। 

प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि सात दिवसीय समारोह के तहत शनिवार सायं 04 बजे से गंगु कुंड परिसर में बने नगर निगम सामुदायिक भवन में महादेव धर्मोत्सव समिति के मानसिंह हाड़ा के सानिध्य में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा।

Exit mobile version