
24 News Update चित्तौड़गढ। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले की गंगरार पंचायत समिति का औचक निरीक्षण कर वहां की बदहाल सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। निरीक्षण के दौरान गंदगी, जाम पड़ी नालियां और जगह-जगह लगे कचरे के ढेर देख मंत्री ने तीखी नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।
नालियां जाम, गलियों में गंदगी, एक साल से बंद रास्ता
मंत्री ने ग्राम पंचायत कार्यालय, सार्वजनिक शौचालयों और आसपास की गलियों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में यह सामने आया कि नालियों की सफाई नियमित नहीं हो रही है, और कई स्थानों पर महीनों से कोई काम नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी कन्हैयालाल ने मंत्री को शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर के सामने पिछले एक साल से पत्थरों का ढेर लगा है, जिससे रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है।
तत्काल एक्शन , तीन अधिकारी निलंबित, फर्म ब्लैक लिस्ट
मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरपंच रेखा देवी, सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह और प्रभारी हंसराज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सफाई कार्य का ठेका संभाल रही मातेश्वरी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर उसके सभी भुगतानों पर रोक लगाने और आर्थिक वसूली के आदेश भी जारी किए। विकास अधिकारी दुर्गा लाल को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सफाई कर्मियों के शोषण का भी हुआ खुलासा
निरीक्षण के दौरान दो महिला सफाई कर्मियों ने मंत्री से बातचीत में बताया कि उन्हें मात्र ₹2000 मासिक वेतन मिलता है। इस पर मंत्री ने तीव्र नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि ठैत् दर के अनुसार सफाईकर्मियों को ₹297 प्रतिदिन का भुगतान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ओवरटाइम या अवकाश में काम लिया जाए तो अलग से भुगतान अनिवार्य है। ठेका फर्म द्वारा श्रमिकों का शोषण साबित होने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
सोनियाना पंचायत में भी मिली अनियमितता, त्वरित कार्रवाई
मंत्री दिलावर ने सोनियाना ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया, जहां सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही पाई गई। इसके बाद सरपंच लक्ष्मी देवी गुजार, ग्राम विकास अधिकारी रामकरण माली और संबंधित ठेका फर्म के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए भुगतान रोकने और फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए।
जनता की सेवा में कोताही बर्दाश्त नहींः मंत्री दिलावर
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री दिलावर ने कहा, “यदि गंगरार जैसे पंचायत समिति मुख्यालय में यह हाल है, तो अन्य जगहों की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। अब लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जनता की सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पंचायत समितियां आगामी सप्ताह में सफाई व्यवस्था सुधारने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें, अन्यथा और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.