कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। गुरूवार को मोहित विद्या मन्दिर प्रांगण में मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिन के उपलक्ष्य में खेल दिवस आयोजित किया गया सर्वप्रथम विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियो की विभिन्न खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें बेलुन फुलाना, बेलुन फोडना, चम्मच रेस एवं विशेष रूप से छोटे विद्यार्थियो का डस्टबिन में बाल डालने का खेल बडा रोमांचक रहा कार्यक्रम के आंरभ में संस्था प्रधान प्रकाश चन्द्र चेलावत नें मेजर ध्यान चन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इनके द्वारा हॉकी खेल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी और इनके जीवनकाल में ओलम्पिक खेल में तीन बार भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। शारिरिक शिक्षिका प्रवीन बानू एंव समस्त स्टॉफ सदस्यो का पूर्ण सहयोग रहा । खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितिय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।

